Monday, May 20th, 2024

आज आएगी 10वीं 12वीं परीक्षा की की डेटशीट 

नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल आज मंगलवार (2 फरवरी) को जारी किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी थी कि सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट 2 फरवरी 2021 को जारी की जाएगी। सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। छात्र परीक्षा डेटशीट जारी होने के बाद वेबसाइट cbse.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। संभावना है है कि अप्रैल में सीबीएसई एडमिट कार्ड जारी करेगा। 

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस साल के सिलेबस को घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इसलिए परीक्षा में इस बार 33 प्रतिशत इंटरनल चॉइस वाले प्रश्न होंगे। CBSE Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021: इस तरीके से करें डाउनलोड - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर आपको जाना होगा। -जिसके बाद आपसे आपके क्लास के बारे में पूछा जाएगा, इसलिए लिंक पर क्लिक करके आपको अपनी क्‍लास का चयन करना है। -जिसके बाद कक्षा 10 और 12 का शेड्यूल अब स्क्रीन आपके पर दिखाई देगा। -जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

 मई में होगी CBSE 10वीं 12वीं की परीक्षा शुरू सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होने वाली है। -परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा। - प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। जानें कब तक आ सकते हैं नतीजे एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी होने की संभावना है और परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा। 1 मार्च से प्रैक्‍ट‍िकल एग्‍जाम होंगे। श‍िक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा की थी। पिछले साल, सीबीएसई ने जुलाई में परिणामों की घोषणा की थी। 91.46% छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की और कुल 88.78% छात्रों ने कक्षा 12वीं में पास किया था। कोरोना को देखते हुए इस साल की परीक्षा कोविड-19 नियमों के अनुसार आयोजित की जाएगी। सभी छात्राओं को मास्क पहनना जरूरी है। इसके साथ ही सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन भी करना होगा। 

Source : Agency

आपकी राय

9 + 5 =

पाठको की राय